दिवाली-छठ 2025: 12,000 स्पेशल ट्रेनें फेल! खिड़कियों से घुस रहे लोग, ट्रेनों में पैर रखने की जगह नही <nis:link nis:type=tag nis:id=newdelhi nis:value=newdelhi nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=railway nis:value=railway nis:enabled=true nis:link/>
दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले यूपी, बिहार और झारखंड के यात्रियों का ये हाल देखकर रोना आ जाएगा! भारतीय रेलवे ने भले ही 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का दावा किया हो, लेकिन ट्रेनों की हकीकत भयावह है। वायरल वीडियो में यात्री ट्रेन की खिड़कियों से चढ़ते, दरवाजों पर लटकते और जान जोखिम में डालकर सफर करते दिख रहे हैं। आखिर हर साल इस भीड़ को नियंत्रित करने में रेलवे क्यों विफल रहता है? इन लाखों लोगों को सुरक्षित यात्रा का अधिकार कब मिलेगा? इस वीडियो को शेयर करें, ताकि यात्रियों की ये तकलीफ रेल प्रशासन तक पहुँचे! 👇