निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।जिसके चलते 4 नवंबर को 10.30 बजे से 4 दिसंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जा रहा है। इस अवधि में बीएलओ मतदाताओं के निवास पर जाकर उनके नाम पता आयु एवं अन्य विवरण का भौतिक सत्यापन करेंगे। इस दौरान नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।