सीहोर नगर: अश्वनी उपाध्याय ने कहा, 'एक देश, एक विधान' की मांग कर रहा है हिंदुस्तान
सुप्रीम कोर्ट के प्रवक्ता वकील अश्वनी उपाध्याय राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर चल रहे मे भारत मेरा युवा अभियान के तहत शुक्रवार रात10:00बजे सीहोर आए सभा में तीखी भाषा मे कानून व्यवस्था व सामाजिक परिस्थितियो पर अपनी चिंता व्यक्त की उपाध्याय ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियो तथा न्यायिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओ पर कठोर टिप्पणी की ओर लोगो से जागरण का आव्हान किया।