फतुहा: गोविंदपुर बाजार में फुटपाथी दुकानदार किशोर चोरों से परेशान
Fatwah, Patna | Oct 31, 2025 गोविंदपुर बाजार में फुटपाथी दुकानदारों की दुकानों से किशोरो द्वारा सामान चोरी करने का वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटपाथ की दुकानदारों का कहना है की दुकानदारी खत्म करने के बाद फुटपाथ पर ही अपनी सब्जी,फल आदि की दुकान तीरपाल से ढक कर घर चले जाते हैं। सुबह लौटने पर देखते है कि दुकानों के तिरपाल हटे हैं और सामान गायब हैं। यह घटना लगातार हो रहा है।