मुरहू: एसडीपीओ ने मुरहू थाने का औचक निरीक्षण किया
Murhu, Khunti | Nov 30, 2025 एसडीपीओ वरुण रजक ने रविवार को मुरहू थाने का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, वारंटीओ के धर पकड़, अफीम और नशे के कारोबार पर रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया.