जमुई: जमुई विधानसभा के चोरमारा में पहली बार पहुंचने पर मतदान कर्मियों और मजिस्ट्रेट का फूल माला व आरती से स्वागत किया गया
Jamui, Jamui | Nov 11, 2025 जमुई विधान सभा के चोरमारा में इतने सालों बाद मतदान केन्द्र बनाए जाने पर मंगलवार की सुबह 7 बजे पहुंचे मतदान कर्मी व मजिस्टेड सहित अन्य कर्मी को स्थानीय लोगो ने फूल माला व आरती कर उनलोगों का भव्य स्वागत किया गया।वही लोगों की इस उत्साह को देखते ही बन रहा था।