गया टाउन सीडी ब्लॉक: टिकारी: टिकारी: विधायक के काफिले पर हमले के बाद DM-SSP ने लिया जायजा, 9 हिरासत में
गयाजी जिले के टिकारी विधानसभा से हम के विधायक सह प्रत्याशी अनिल शर्मा के काफिले पर हमला मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसकी जानकारी आज दिनांक 29 अक्टूबर बुधवार की रात 9:30 बजे देते हुए जिला पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने बताया घटना में शामिल अन्य के विरुद्ध छापेमारी जारी है।