बलरामपुर: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, कोर्ट में किया पेश
थाना पचपेड़वा क्षेत्र में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की गंभीर वारदात सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी मुमताज अली पुत्र सत्तार अली, निवासी गणेशपुर सोनहटी थाना पचपेड़वा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि घटना 15 अक्टूबर को उस समय हुई जब बच्ची अपने घर के पीछे बाग में खेल रही थी।