बीकानेर: बीकानेर की सड़कों पर अराजकता, KEM रोड पर टूटा ट्रैफिक सिस्टम, नियमों के खिलाफ प्रशासन खामोश
बुधवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के मुताबिक बीकानेर के KEM और कोटगेट रोड पर लागू वन-वे व्यवस्था केवल कागजों तक सीमित नजर आ रही है। हर दिशा से वाहन दौड़ रहे हैं, अवैध पार्किंग ने सड़कों को संकरा कर दिया है और फुटपाथों पर व्यापारियों का अतिक्रमण आमजन के लिए मुसीबत बन चुका है। बिना हेलमेट, गलत दिशा में वाहन और नो-पार्किंग में खड़े साधन दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे