अरवल: नाढ़ी गांव में शौच के लिए जा रहे युवक की बिजली के करंट से मौत
Arwal, Arwal | Sep 15, 2025 अरवल भोजपुर जिले के सहार थाना अंतर्गत नाढई गांव में बिजली की करंट से एक युवक की मौत हो गई मौत के बादशाहों को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल बाबू सिंह के पुत्र रंजीत कुमार सोच के लिए घर से जैसे ही बाहर निकाला अचानक पास के बिजली के खंबे में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से करंट लग गई इलाज के लिए उसे सहारा अस्पताल मे