अरवल: जिउतिया पर छाया मातम: अरवल में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत
Arwal, Arwal | Sep 14, 2025 अरवल जिले में जिउतिया पर्व पर दुखद हादसों ने खुशियां मातम में बदल दीं। सदर प्रखंड के अमरा पंचायत में सोन नहर में स्नान करते समय 11 वर्षीय निशा की डूबकर मौत हो गई। वह राजू तिवारी की पुत्री थी और परिवार की लाड़ली थी। दूसरी घटना दुना छपरा सोन नदी घाट पर हुई, जहां पांच बच्चे डूबे। ग्रामीणों ने चार बच्चों को बचा लिया, लेकिन 12 वर्षीय रजत गहरे पानी में समा गया।