अरवल: खेत में करंट लगने से नाड़ी गांव के युवक की मौत
Arwal, Arwal | Sep 14, 2025 भोजपुर जिले के नाड़ी गांव में रविवार दोपहर2:00 खेत में पटवन के दौरान करंट लगने से रंजीत कुमार (30 वर्ष) की मौत हो गई। वह मोटर से सिंचाई कर रहा था, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया। परिजन गंभीर हालत में उसे पीएचसी ले गए, जहां से अरवल सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।