सोरांव: सोरांव थाना क्षेत्र में नाली के विवाद में दलितों के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज
सोरांव थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में नाली विवाद को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। 22 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 7:30 बजे हुई इस घटना में युवक राजेश कुमार के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने इस संबंध में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता राम दुलार के अनुसार, उनके बेटे राजेश कुमार पर अमन यादव, अवध यादव आदि के साथ मार पीट की गई।