पटियाली: पटियाली - दरियावगंज रेलवे ट्रैक किनारे पेड़ चोरी करते पकड़े गए चार आरोपी, एक रेलवे कर्मचारी भी शामिल
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रेलवे ट्रैक के किनारे पेड़ काटकर चोरी करने के आरोप में एक रेलवे कर्मचारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। RPF को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रेलवे सीमा में पेड़ काट रहे हैं। टीम ने छापा मारकर आरोपियों नीरज पाल (रेलवे की-मैन), विवेक, मंदीप और इकरार को रंगे हाथ पकड़ा। मौके से चार कटे हुए पेड़, जिनकी कीमत लगभग ₹10,000 है, बरामद किए गए।