आलमनगर: उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ ने आलमनगर थाने का औचक निरीक्षण किया, आवश्यक दिशा निर्देश दिए
उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के आलमनगर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई प्रकार की पंजियों का निरीक्षण किया, वहीं इसके अलावा मालखाना, हाजत, सिरिश्ता भवन सहित कई अन्य भवनों का भी जांच पड़ताल किया। लंबित मामलों को जल्द निष्पादन करने एवं फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।