बोरियो: तेलो, चसगामा एवं बीरबल कांदर पंचायत में जनता दरबार का आयोजन, विधायक ने परिसंपत्तियां वितरित कीं
बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित जनता दरबार में बोरियो विधायक धनंजय सोरेन ने तेलो पंचायत में जनता दरबार को संबोधित किया तथा लाभुकों के बीच गृह प्रवेश की चाभी, परिसंपत्ति का वितरण एवं सर्वजन पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र का वितरण किया।