जलालाबाद: मंगटोरा सोसाइटी पर यूरिया खाद लेने जा रहे ग्रामीण पर दबंग ने किया हमला, एक हाथ टूटा और एक फैक्चर, रिपोर्ट दर्ज
शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव भूल भुलागंज निवासी मनोज कुमार पुत्र मदनपाल थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट के बारे में रविवार दोपहर 12:00 बजे बताया की 9 दिसंबर को वहां अपने गांव भूल भुलागंज से मंगटोरा की साधन सहकारी समिति पर यूरिया की खाद लेने जा रहा था. तभी शिवचन्द्र पुत्र श्यामपाल व 3 अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट कर हाथ तोड़ दिए.