पाटन: थाना कुमारी के फरार आरोपी किशोर सोनकर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
Patan, Durg | Nov 4, 2025 थाना कुमारी के अपराध के फरार आरोपी किशोर सोनकर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया आज मंगलवार है शाम 5 बजे मामले की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है मामला आज का ही बताया जा रहा है मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि बजरंग चौक पुरानी हटरी के कुम्हारी के पास मोनू सोनी के एक्टिवा के चाबी आकाश जलक्षत्रिय रख लिया था।