जैतहरी: बाल्मीकि जयंती पर आज जनसुनवाई नहीं हुई, कलेक्ट्रेट नर्मदा सभागार रहा बंद
बाल्मीकि जयंती के अवसर पर आज मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में होने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित नहीं की गई। सामान्यतः हर मंगलवार को नर्मदा सभागार में जनसुनवाई का आयोजन होता है, जहां आमजन अपनी शिकायतें एवं समस्याएं लेकर पहुंचते हैं। अधिकारियों ने बताया कि अगली जनसुनवाई अब आगामी मंगलवार को नियमानुसार आयोजित की जाएगी।