सुमेरपुर: बलवना गांव में एक ही रात में दो घरों में हुई चोरी, लाखों की नकदी व जेवर चुराकर अज्ञात चोर फरार
Sumerpur, Pali | Nov 29, 2025 सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के बलवना गांव में एक ही रात में दो घरों में हुई चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में रोष शनिवार करीब 3: समाजसेवी जसाराम मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया दिलीप कुमार मेघवाल वह बाबूलाल हीरागर के घर में अज्ञात चोरों द्वारा घर के ताले तोड़कर लाखों की नगदी व जेवरात चुराकर मौके से हुऐ फरार जवाई बांध चौकी पुलिस पहुंची मौके पर कर रही जांच।