पटना ग्रामीण: तेजस्वी यादव ने कहा, हत्या का आरोपी थाने के पास से 40 गाड़ियों के साथ कर रहा था चुनाव प्रचार
मोकामा में हुए राजद नेता दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे कहा कि हत्या का आरोपी थाने के पास से अपने 40 गाड़ियों के साथ गुजर रहा है। मौके पर उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाया है कि हत्या का आरोपी गोला बारूद और हथियार लेकर चुनाव प्रचार कर रहा है।