कराहल: कराहल में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला, एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस बल मौजूद रहे
श्योपुर। जिले के कराहल तहसील में आज रविवार को दोपहर 1 बजे जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की। शिवपुरी रोड पर यह जमीन यूनानी अस्पताल निर्माण के लिए आवंटित की गई थी, जिस पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से दुकानें बनाना शुरू कर दिया था।