महोबा: बसरिया गांव में युवक से ₹15 हजार छीनकर दबंगों ने की मारपीट, परिजन कार्रवाई के लिए भटक रहे
Mahoba, Mahoba | Sep 30, 2025 बसरिया गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर युवक को बेरहमी से पीटने और 15 हजार रुपये छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित लखन के पिता ने बताया कि रकम बकरा बेचने से मिली थी। मारपीट में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने अब तक न तो मेडिकल कराया और न ही आरोपियों पर कोई कार्रवाई की है।