तिजारा: भिवाड़ी में भीषण अग्नि कांड, डायका स्मार्ट सॉल्यूशन फैक्ट्री जलकर हुई राख, लाखों का नुकसान, दो मजदूर झुलसे
Tijara, Alwar | Oct 14, 2025 भिवाड़ी के चोपानकी पथरेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे भीषण आग लग गई। डायका स्मार्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में लाइटर बनाने का काम किया जाता है।फैक्ट्री में अचानक आग लगी और कुछ मिनट में ही पूरे परिसर में फैल गई। जिससे आसपास की फैक्ट्री में हड़कंप मच गया कंपनी में काम कर रहे मनीष बाबू और राहुल आग से बुरी तरह झुलस गए।इनका इलाज जारी है।