पुलिस थाना हिण्डोरिया के नवागत टीआई धर्मेन्द्र उपाध्याय का स्थानीय मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे करीब हिंडोरिया थाना पहुँच कर शाल,श्रीफल एवं फूल मालाओं से इस्तकबाल किया और पदस्थापना की शुभकामनाएं बधाई दी,वही सभी को थाना प्रभारी की ओर से बेहतर कार्य कर शान्ति व्यवस्था कायम रखने का आश्वासन दिया।