बेंगाबाद: खूंटाबांध में तीन दिन से लापता मो. संजूम का शव कुएं से बरामद
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खूंटाबांध में तीन दिनों से लापता मो. संजूम का शव रविवार को दोपहर 3 बजे एक कुएं से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और घर से बिना बताए अचानक निकल गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद लगातार खोजबीन जारी थी।