हरिद्वार: नगर कोतवाली पुलिस की 4 टीमों ने खड़खड़ी में चलाया सत्यापन अभियान, ₹6 लाख 20 के काटे चालान, ₹18,500 वसूले
नगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को 4 टीमें गठित कर खड़खड़ी क्षेत्र में युद्धस्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। यहां बाहरी राज्यों से आकर रह रहे लोगों के बारे में जानकारी जुटाई गई। पुलिस ने 62 ऐसे मकानमालिकों के ₹6 लाख 20हजार के चालान काटे हैं जिन्होंने अपने यहां रह रहे किरायरों की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी, इसके अलावा ₹18500 मौके से जुर्माना वसूला गया।