कैलारस नगर परिषद कार्यालय में 28 जनवरी को ADM SDM तहसीलदार CMO के द्वारा शाम 5 बजे, 94 सब्जी विक्रेताओं को लॉटरी के माध्यम से चबूतरा का आवंटन किया गया है, शेष 11 को आगामी समय में आवंटित किए जाएंगे, आपको बता दें लंबे समय से सब्जी विक्रेताओ को सब्जी मंडी की मांग चल रही थी, जिसका स्थान सुनिश्चित कर, लगभग 2 करोड़ की लागत से निर्माण करा कर चबूतरा आवंटित किए है।