बता दे कि BSP नेता लाल जी राम ने नुआंव में विस्कोमान केंद्र के लिए बुधवार की दोपहर करीब 3:30 बजे सरकार से मीडिया के माध्यम से मांग कि। उन्होंने कहा कि नुआंव में बिस्कोमान नहीं रहने से किसानों को 12 किलोमीटर दूरी तय करके रामगढ़ जाना पड़ता है। बिस्कोमान केंद्र शुरू हो जाता है तो नुआंव के किसानों को काफी लाभ मिलेगा।