पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के रहसबेड़ा निवासी रामेश्वरी काटले ने बताया कि उसके ससुर रामकुमार काटले आये और घर में बच्चों को पानी गर्म करने की बात को लेकर गाली-गलौज की जिसे सुनकर पड़ोसी नोना कोशले, अनिल बंजारे, टिल्ली बंजारे, राजेश्वरी बंजारे ने आकर उसके और उसके ससुर एवं उसकी जेठ की बेटी के साथ मारपीट की। मारपीट की वजह से तीनों को चोट आई है।