सुनेल: उन्हेल के पास रोशनबाड़ी बांध के पानी में डूबा खेतों का रास्ता, अभियंताओं ने लिया स्थिति का जायजा
Sunel, Jhalawar | Oct 13, 2025 सुनेल क्षेत्र के उन्हेल गांव में रोशन बाड़ी बांध का पानी भर जाने से कई किसानों के खेतों पर जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है।किसान कारू सिंह,पूरी लाल आदि ने सोमवार शाम करीब 5 बजे बताया है कि छचलाव मार्ग पर जाने वाले रास्ते से होकर उनके खेतों का रास्ता गुजरता है,लेकिन रोशनबाड़ी बांध पानी से भर गया है।रोड पर पानी भर जाने के कारण खेतों पर रास्ते पर पानी भर गया।