शनिवार 20 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे मुंगेली — भाजपा कार्यालय घेराव के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीरें सड़क किनारे फेंकने का आरोप लगा है। राहगीरों की सूचना पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तस्वीरें उठाकर ससम्मान कार्यालय में रखीं। भाजपा ने इसे कांग्रेस की कथनी-करनी में विरोधाभास बताते हुए कड़ी निंदा की है।