पटेरा: डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद पहली बार पटेरा पहुंची नम्रता जैन, भव्य स्वागत से हुआ अभिनंदन
Patera, Damoh | Oct 26, 2025 पटेरा नगर की बेटी नम्रता जैन डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद पहली बार आज रविवार सुबह 11 बजे अपने नगर पहुंची.. पटेरा पहुंचने पर नम्रता जैन का जगह-जगह स्वागत हुआ ढोल नगाड़ों के साथ उन्हें मुख्य मार्गो से घर तक ले जाया गया इस दौरान उनके परिवार के सदस्य और समर्थक मौजूद रहे सभी ने अपने नगर की बेटी का स्वागत किया।