पताही: पताही पुलिस ने SSB जवानों के साथ विभिन्न गांवों में छापेमारी कर कोर्ट के फरार 4 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
पताही थाना पुलिस ने एसएसबी जवानो संग संयुक्त रूप से छापेमारी कर थाना क्षेत्र के पछगछिया से एक वारंटी चन्दन ठाकुर पिता राम अयोध्या ठाकुर को गिरफ्तार किया है। वही थाना क्षेत्र के गम्हरिया से वारंटी ब्रजेश ठाकुर पिता भोली ठाकुर, वारंटी अजय ठाकुर पिता भोली ठाकुर तथा थाना क्षेत्र के जरदहां से वारंटी कृष्णनंदन साह पिता जिया लाल साह को गिरफ्तार किया।