एगारकुंड: निरसा एसडीपीओ रजत मनिक बाखला ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, तीसरे दिन भी नहीं सुलझी मौत की गुत्थी
शिवली बाड़ी मुखिया मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय सुल्तान अंसारी का मौत का गुत्थी पुलिस तीसरे दिन भी नहीं सुलझा पाई है. उसका शव कुमारधूबी रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया था. जिससे लेकर शनिवार की दोपहर 1 बजे निरसा एसडीपीओ रजत मनिक बाखला ने तीसरे दिन भी घटना स्थल का निरीक्षण किया वावजूद मौत का कारण पता नहीं चल पाया है।