हमीरपुर: सुमेरपुर कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में आढतियों ने इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौल करने पर सचिव के साथ बनाई सहमति
शिकायत के बाद मंडलायुक्त की फटकार पर नवीन गल्ला मंडी में अब इलेक्ट्रॉनिक कांटे से किसानो से खरीद की जाएगी। मंगलवार को मंडी सचिव ने आढ़तियों के साथ बैठक करके सहमति बनाई। आढती फुटकर दुकानदारों को मंडी से बाहर करने की शर्त पर इलेक्ट्रॉनिक काटों से तौल करने के लिए सहमत हो गए। मंडी सचिव ने आढतियों को आश्वस्त किया कि वह फुटकर दुकानदारों को मंडी से बाहर कर देंगे।