निवाड़ी: झिंगोरा निवासी रामरतन प्रजापति ने आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में अनियमितता का आरोप लगाया
Niwari, Niwari | Oct 8, 2025 निवाड़ी मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम झिंगोरा निवासी राम रतन प्रजापति ने निवाड़ी तहसीलदार को आवेदन देते हुए बताया कि से लगभग 4 से 5 वर्ष पूर्व आंगनवाड़ी सहायिका की भर्ती हुई थी जिसमें बीपीएल के नाम पर पांच अंक दिए गए थे जबकि उनकी मार्कशीट में आंगनबाड़ी सहायका के पद पर अनियमितता होने पर आज दिनांक का कोई भी जांच नहीं हुई है जिसकी जांच कराए जाने को लेकर आवेदन दिया।