जालौर: जालौर में टोल प्लाजा पर बदमाशों ने की तोड़फोड़, चेंबर के कांच और सीसीटीवी तोड़े, टोल देने को लेकर हुआ था विवाद
Jalor, Jalor | Oct 19, 2025 जालौर के रामसीन से भीनमाल रोड स्थित टोल प्लाजा पर शुक्रवार ने रात को हंगामा हो गया। देर रात कुछ बदमाशों ने टोल नहीं चुकाने की बात को लेकर कहासुनी पर तोड़फोड़ कर दी। बदमाशों ने टोल कर्मियों से मारपीट भी की। थानाधिकारी ने रविवार सुबह 10:00 बजे बताया कि मामले में शनिवार को मामला दर्ज किया।