बुरहानपुर: शाहपुर में प्रतिबंधित पाड़ा टक्कर कराने के मामले में आयोजन समिति के 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बुरहानपुर की शाहपुर पुलिस ने अमरावती नदी के तट पर प्रतिबंध पाड़ा टक्कर करने वाली आयोजन समिति के 5 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता सहित अन्य धाराओं में के दर्ज किया है। बुधवार शाम 7 बजे शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मेला आयोजक समिति शाहपुर द्वारा शासन के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन कर पाडा टक्कर कराईं गई थी।