झांसी: नैनी जेल से झांसी जिला कारागार पहुंचे अतीक अहमद के बेटे अली ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया, कहा- अब रहम किया जाए
Jhansi, Jhansi | Oct 1, 2025 माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस बुधवार सुबह उसे नैनी से लेकर झांसी जेल के लिए निकली। करीब 2:45 पर झांसी जेल पहुंची। झांसी जेल में उतरते समय माफिया अतीक के बेटे अली ने मीडिया से बातचीत कर बोला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन है कि अब तो रहम किया जाए जो हो गया सो हो गया ।