बहादुरगंज: बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से AIMIM उम्मीदवार तौसीफ आलम ने नामांकन पत्र दाखिल किया
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से AIMIM प्रत्याशी व पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने गुरुवार को दोपहर के लगभग ढाई बजे किशनगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान विश्वास जताया कि बहादुरगंज की जनता उन्हें पांचवीं बार जीत दिलाएगी।नामांकन के बाद उनके कार्यकर्त्ताओं और समर्थको में भारी उत्साह दिखा.