नोहर: नोहर नगरपालिका ने महावीर पार्क, श्री राम वाटिका पार्क और मड़दा पार्क में आमजन के प्रवेश पर लगाई अस्थायी रोक
नोहर नगरपालिका ने पार्कों में आमजन के प्रवेश पर लगाई अस्थायी रोक नगरपालिका नोहर की ओर से जारी कार्यालय आदेश के अनुसार श्रीराम वाटिका, भगवान महावीर पार्क एवं मड़दा पार्क में सौन्दर्यकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है। निर्माण कार्य के दौरान नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन तीनों पार्कों में आमजन के प्रवेश पर आगामी आदेशों तक अस्थायी रोक है।