आगर: पीपलोंन कला में पुराने जमीन विवाद में चार लोगों ने 50 वर्षीय व्यक्ति से की मारपीट, आगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया
ग्राम पिपलोन कला में सोमवार रात पुराने जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति के साथ चार लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 10 बजे ग्राम पिपलोन कला निवासी 50 वर्षीय मोहनलाल पिता धन्ना जी के साथ, सेवा पिता चेना,लच्छू पिता चेना, नारायण पिता चेना तथा दिनेश पिता सेवा लाल ने विवाद के दौरान गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।