सहसवान: क्षेत्र में बाढ़ के पानी से PWD की सड़क कटने के बाद, छात्र-छात्राएं गहरे गड्ढे में होकर निकलने को मजबूर #jansamasya
सहसवान तहसील क्षेत्र के कोतल नगला में बाढ़ के पानी से हुये कटान के बाद लोकनिर्माण विभाग की सड़क कट गयी और गहरा गड्डा होने से PWD निर्माण खंड 02 का लिंक रोड कट गया और गहरे गड्डे में तब्दील हो चुका हैं। कई गॉवो के लोगों का आवागमन इसी रोड सड़क से होता हैं बच्चें भी स्कूल इसी रास्ते से जाते हैं। सवाल हैं कि कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।