सकलडीहा: विरासराय पंप कैनाल के पास गंगा में मिला एक युवक का शव, वाराणसी से चार दिन से था लापता, क्षेत्र में फैली सनसनी
धीना थाना क्षेत्र स्थित विरासराय पंप कैनाल के पास बीते सोमवार की शाम गंगा में एक युवक का शव उतराया मिला। शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। मंगलवार दोपहर करीब 3:30 शव की शिनाख्त अनिकेश यादव निवासी हथीनाराज जनपद अंबेडकर नगर के रूप में हुई। घटना को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।