मुफस्सिल थाना के शीतलपुर निवासी दो किशोर के गुमशुदगी के बाद गुरुवार को 10 बजे उनके परिजनों ने गुमशुदा किशोरो के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। बुधवार को थाना में आवेदन भी दिया गया है। दोनों किशोर के गुमशुदा के होने से दोनों के परिजन काफी चिंतित है।डूमर दास का 14 वर्षीय पुत्र और शंकर दास का 12 वर्षीय पुत्र मंगलवार को शौच करने की बात कहकर दोनों एक साथ निकला था।