धुरकी: धुरकी भंडार में टांगी-हसुआ से जख्मी करने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
Dhurki, Garhwa | Oct 25, 2025 धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है। 39 वर्षीय शगिर अंसारी, पिता जलील अंसारी ने शनिवार 1 बजे लिखित आवेदन देकर बताया कि उनके पिता और भाई पर जानलेवा हमला किया गया। आवेदन के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वकील अहमद उर्फ वकील अंसारी, पिता सादिक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया हैँ।