रेवदर: रेवदर में अवैध शराब पर आबकारी पुलिस ने की कार्रवाई, राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर पंजाब निर्मित शराब की 67 पेटियां बरामद
Reodar, Sirohi | Nov 6, 2025 रेवदर मे अवैध शराब पर आबकारी पुलिस ने राजस्थान गुजरात बोर्डर पर कारवाई कर दिल्ली नम्बर की कार से अवैध अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों की पंजाब हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 67 पेटियां बरामद की और बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपए आंकी गई।जहां इस मामले में दोकार चालक नरेश कुमार को किया गिरफ्तार