पोहरी: पोहरी जनपद सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया
पोहरी जनपद सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शनिवार शाम 4 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में जनपद पंचायत पोहरी के 55 ग्राम पंचायतों के 96 ग्रामो में प्लान तैयार कराया गया है। एपीओ विकास गोयल ने बताया कि आदि कर्म योगी अभियान अंतर्गत विलेज वर्क बुक एवं विजन प्लान पोर्टल पर अपलोड करने हेतु सभी बीएमटी,सीएमटी एवं सम्बन्धित पंचायत सचिव मौजूद रहे।