अम्ब: अंब और गगरेट में प्रतिबंधित लकड़ी पकड़ने के मामले में विभाग ने जांच तेज की
वन विभाग द्वारा अंब और गगरेट में प्रतिबंधित लकड़ी से लदी छह पिकअप गाड़ियों को पकड़ने के मामले में जांच तेज कर दी है। जांच में सामने आया है कि पकड़ी गई दो गाड़ियां हमीरपुर जिले के नादौन, एक कांगड़ा के ज्वाली, दो ऊना जिले के अंबोटा और एक पिकअप दियाड़ा भैरा क्षेत्र की थी। डीएफओ अजय राणा ने मंगलवार शाम 4 बजे बताया कि इस मामले जाँच को गति दी गई है।